चांद सूरज सितारे चले आएंगे और फरिश्तों का लश्कर चला आएगा | Chand Suraj Sitare Chale Aayenge Aur Farishton Ka Lashkar Chala Aayega

Album: नात शरीफ़
Performed by: ज़ाकिर बहराइची

चांद सूरज सितारे चले आएंगे, ओर फ़रिश्तों का लश्कर चला आएगा
हुक्म मेरे नबी का अगर हो गया, आसमां भी ज़मीं पर चला आएगा।

यक ब-यक सारा नक़्शा बदल जायेगा, हश्र में खोंटा सिक्का भी चल जाएगा
बांध कर सर पे सेहरा शफ़ाअत का जब, शाफए रोज़े मेहशर चला आएगा।

जब यहूदी की बेटी ने ताना दिया, तेरे वालिद ने तुझको बता क्या दिया
बोली ज़हरा गरीबी है प्यारी मुझे, वरना जन्नत से ज़ेवर चला आएगा।

बोले हसनैन ख़्वाहिश ये बर लाइए, ईद में हम को कपड़े नए चाहिए
फातिमा बोलीं बेटे न घबराइए, जोड़े जिब्रील ले कर चला आएगा।

Mushaahid Raza

मेरा नाम मुशाहिद रज़ा है और मैं इस ब्लॉग का संस्थापक हूं। इस ब्लॉग पर मैं नई नई हम्द,नात, मनक़बत लिरिक्स पोस्ट करता हूं, क्योंकि मुझे लोगों की हेल्प करना अच्छा लगता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post